संचार मंत्रालय के मंत्री और अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अरबपति बन रहें हैं ,TRI की तो उपयोगिता ही ख़त्म हो चुकी है ये अब मोबाईल कंपनियों को जनता के हितो में काम करने के लिए निर्देश देने के वजाय जनता को लूटने का निर्देश दे रही है | तभी तो अब आप ग्राहक सेवा केंद्र में बात करने के लिए भी शुल्क चुकायेंगे और मोबाईल कंपनियों के इस प्रस्ताव को TRI ने भी हरी झंडी दिखा दिया है | जरा सोचिये कोई ग्राहक ,ग्राहकसेवा केंद्र में कब बात करता है ? तब-जब उसे कोई शिकायत या सेवा सम्बंधित जानकारी चाहिए होती है या वह दुखी होता है किसी मोबाईल कंपनी के ठगी रुपी सेवा से | ऐसे में उनसे इस बात के लिए तब पैसे उसूलना कितना जायज है जब मोबाईल कम्पनियाँ काल दर कम से कम करने में लगी हुयी है | सबसे अचम्भा TRI के मंजूरी देने के रवैये पे होता है जो मोबाईल कंपनियों द्वारा आये दिन ग्राहकों को बेबकूफ बनाकर लूटने और ठगने को तो रोक नहीं पा रही है ,लेकिन इन मोबाईल कंपनियों द्वारा ग्राहकों के खिलाप लाये गये प्रस्ताव को मंजूरी तुरंत दे देती है | TRI के ऐसे ही रवैये से मोबाईल कंपनिया भ्रमित करने वाले विज्ञापन ग्राहकों को भेजकर सरेआम ठग रही है और ठगती रहेगी |
एयरटेल के एक विज्ञापन को देखिये जिसमे वह प्रियंका और रणवीर से मिलने का मौका तीस रूपये में तीस दिन का ऑफर देकर लोगों को बेबकूफ बनाकर ठगने का प्रयास कर रही है | दरअसल अब मोबाईल कम्पनियाँ नहीं ठग रही है बल्कि संचार मंत्रालय और TRI के भ्रष्ट मंत्री और अधिकारी इनको ठगने के लिए प्रेरित कर रही है |
एयरटेल के एक विज्ञापन को देखिये जिसमे वह प्रियंका और रणवीर से मिलने का मौका तीस रूपये में तीस दिन का ऑफर देकर लोगों को बेबकूफ बनाकर ठगने का प्रयास कर रही है | दरअसल अब मोबाईल कम्पनियाँ नहीं ठग रही है बल्कि संचार मंत्रालय और TRI के भ्रष्ट मंत्री और अधिकारी इनको ठगने के लिए प्रेरित कर रही है |
ये विज्ञापन मेरे मोबाईल नंबर -9810752301 से 123 नंबर डायल करने पर अपना बेलेंस चेक करने के जवाब में दिनांक-11/10/2010 17:55 पे SMS के रूप में आया है ....प्रस्तुत है उस SMS की पूरी फोटो कॉपी आप लोगों की सेवा में ...
Balance-Rs 161.57,Validity-jul 05 2012,local A2Amin:0.00,Call Bal:Rs 0.00,Priyanka/Ranbir se milne ka mouka 16-Sep tak! Dial@ 51010(Rs 30/30Din) 17:55 11/10/2010
अब आप लोग खुद अंदाजा लगाइये की Priyanka/Ranbir se milne ka mouka 16-Sep tak! Dial@ 51010(Rs 30/30Din) इसका क्या मतलब निकलता है | क्या ये खुलेआम ठगी और चार सौ बीसी नहीं है ....? सरकार और सरकार में बैठे भ्रष्ट लोगों का इस तरह का दलाली भरा रवैया शर्मनाक है इस देश और समाज के लिए पूरी की पूरी अर्थ व्यवस्था ठगी पे आधारित होती जा रही है |