क्या करे जनता इन भ्रष्ट तथा कथित मंत्री और अधिकारियों का जो असल में चपरासी के लायक भी नहीं हैं लेकिन जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से इनको मोटी सैलरी मिलती है ,बड़ा बंगला, एसी ऑफिस और मोटी सैलरी वाले सुरक्षा गार्ड व पर्सनल स्टाफ भी मिलता है ? आज देश में हर तरफ लूट मची है बरा हो या छोटा हर कोई लूट में लगा है , क्योकि व्यवस्था के पूरी तरह सड़ जाने की वजह से हर किसी को अपने लूट की भरपाई लूटेरो की जमात में शामिल होकर किसी न किसी को लूटने में नजर आता है /आज उपभोक्ताओं को बरी कंपनियां जो की डालडा ,तेल,दूध का पाउडर,साबुन,इत्यादि बनाने का काम करती है वह दो तरह से लोगों को लूट रही है -एक तरफ दाम बढाकर दूसरी तरफ वजन घटाकर ,पहले नाप तोल का पैमाना १००,२००,५००,१००० ग्राम और १ लीटर होता था अब ९१०,८९७,८७५ और न जाने कितने पैमाने हो गए हैं , अब लोगों को क्या पता की उन्हें १ किलो की जगह कितना ग्राम कम सामान मिल रहा है / ऐसा क्यों,किस मंत्रालय के निकम्मेपन ,किश अधिकारी के भ्रष्टाचार, देश की व्यवस्था किस तरह सड़ गयी है और इसके लिए किस -किस को सजा मिलनी चाहिए ?के लिए आप अपने विचारों के रूप में ऍफ़ आई आर दर्ज करें और साथ ही खरीददारी करते समय सावधान रहें -------
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें