बुधवार, 8 सितंबर 2010

सभी विवादों के बाबजूद श्री पी.जे.थोमस बने इस देश के मुख्य सतर्कता आयुक्त....



1973 बैच के केरला कैडर के  IAS अधिकारी तथा पूर्व संचार सचिव श्री पी.जे.थोमस सभी विवादों के बाबजूद इस देश के मुख्य सतर्कता आयुक्त बनाये गये |



बीजेपी के श्रीमती सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह का यह कहकर विरोध किया की श्री थोमस का नाम केरला के आयल घोटाले तथा 2G स्पेक्ट्रम घोटाले से जुड़ा है इस लिए श्री थोमस की नियुक्ति CVC जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए नहीं किया जाना चाहिए था |


वहीँ श्री मनमोहन  सिंह जी का कहना है की उन्होंने सबसे उपयुक्त व्यक्ति को चुना है CVC के पद के लिए | देश की जनता तो इतना ही कहेगी श्री थोमस से की उनका चुनाव चाहे जिन परिस्थितियों में हुआ हो लेकिन उनका पद और जिम्मेवारी बहुत ही महत्वपूर्ण है और देश की जनता उनसे यही आशा कर रही है की उनके द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाप कुछ ऐसे ठोस कदम जनता के सुझाव और सहयोग से ईमानदारी से उठाये जायेंगे जिससे इस देश और समाज को भ्रष्टाचार जैसे कोढ़ के प्रभाव में आकर मरने से बचाया जा सके तथा इंसानियत को जिन्दा किया जा सके |




वैसे CVC आम लोगों से भ्रष्टाचार से निपटने के मुद्दे पे सलाह और सुझाव भी 20 सितम्बर तक आमंत्रित कर रहा है | आप लोगों से आग्रह है की आपलोग अपने बहुमूल्य सुझाव CVC के OSD श्री के सुब्रमण्यम जी को SUBRAMANIAM.K@NIC.IN के इ.मेल पते पर जरूर भेजें |

6 टिप्‍पणियां:

  1. पाम आयल घोटाले से तो वो बारी हो गये थे पर
    2G स्पेक्ट्रम घोटाले ने तो नेताओ, अधिकारियो और उद्योगपतियों की मिली भगत का एक खतरनाक नमूना पेश किया था ये वही तीन वर्ग है जो सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार में लिप्त रहता है यदि इसी में से किसी एक को हम सतर्कता विभाग का मुख्य आयुक्त बना देंगे तो क्या खाक काम होगा |

    जवाब देंहटाएं
  2. यह कौंग्रेस की साफ़-सुथरी छवि का एक और नमूना है ! बस राजमाता को जो पसंद हो वही बात करेंगे, वो अगर दिन को रात कहेंगी तो रात कहेंगे !

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह जी वाह... चोर को ही कोतवाल बना दो :)

    जवाब देंहटाएं
  4. इसमें हैरानी कुछ नही है, यह मनमोहनी शासन व्यवस्था है यहाँ हर तरफ घोड़ा घास की रखवाली के लिए नियुक्त है

    जवाब देंहटाएं
  5. सैया भये कोतवाल, अब डर कहे का ....

    इस पर अपनी राय दे :-
    (काबा - मुस्लिम तीर्थ या एक रहस्य ...)
    http://oshotheone.blogspot.com/2010/09/blog-post_11.html

    जवाब देंहटाएं