सोमवार, 26 अप्रैल 2010

+923477596131 इस नंबर से सभी ब्लोगर सावधान --?

                          
हलांकि आज-कल ठगी का कारोबार सबसे पसंदीदा और सुरक्षित कारोबार में शुमार हो चला है और सबसे आसान भी है , जानते है क्यों ? क्योंकि सारी क़ी सारी व्यवस्था और मंत्री जब अपनी प्रेमकहानी और IPL के चक्कर में इस तरह लीन हो जायेंगे और प्रधान मंत्री ऐसे मंत्रियों के कारनामों का जवाब दे-दे कर थक हार कर उस मंत्री का इस्तीफा लेने के लिए मजबूर होंगे तो ऐसे हालात में ठगी का कारोबार परवान चढ़ेगा ही / कम से कम आज मेरे  साथ हुए वाकये को सुनकर तो आप भी ऐसा ही कहेंगे /
                              वाकया इस प्रकार है / आज 11:34:58 सुबह में मेरे कई साल पुराने AIRTEL नंबर-09810752301 पर पाकिस्तानी कोड वाले इस-  +923477596131  से एक MISSED काल आया / चूँकि मैं सामाजिक आंदोलनों से जुड़ा हुआ हूँ ,इसलिए विश्व के किसी भी कोने से आये फोन को RECEIVE करना  या MISSED कॉल पर कॉल बैक जरूर करता हूँ और इसके पीछे मेरा मकसद होता है कि इस जालिम दुनिया में पता नहीं किसको कहाँ इन्सान कि जरूरत हो ? 
                               मेरे कॉल करने पर पाकिस्तानी कोड वाले नंबर से 11:35:51 पे एक महिला द्वारा हेलो  कहकर काट दिया गया ,दूसरी वार 11:36:38 पे मुझे दस लाख का इनाम जितने कि सूचना देकर फोन काट दिया गया, मैं समझ गया कि कुछ न कुछ गड़बर है, मेरे  तीसरी बार 11:40:46 पे कॉल करने पर फिर रिसीव कर काट दिया गया और इस दरम्यान मेरे खाते से 30 रूपये  कट चुके थे / लेकिन मैं बचपन से ही गलत लोगों को उसके असल ठिकाने तक पहुँचाने में जेहादी रहा हूँ , इसलिए मैंने चौथी बार फिर इस ठगी के तह तक जाने के लिए 11:42:02 पर काल किया लेकिन इस बार एक मजेदार बात हुई INTERNATIONAL काल के ट्यून  कि जगह गाने बज रहे थे और इस बार काल को रिसीव नहीं किया गया /
                       कुछ समझ में आया ब्लोगर बंधू ,अगर नहीं तो मैं बता देता हूँ ,इस चार बार  के काल से एक बात तो साबित हो गयी कि इस ठगी के खेल में सिर्फ पाकिस्तानी नंबर का खेल नहीं बल्कि AIRTEL भी इस ठगी के खेल में कहीं न कहीं शामिल है ,नहीं तो तिन बार INTERNATIONAL काल ट्यून और चौथी वार गाने नहीं बजते ? इसकी पुष्टि AIRTEL के ग्राहक सेवा के नंबर 9810198101 पर बात करने से हो गयी / मैंने जब पूछा कि मेरे काल के कितने पैसे कटे है ? तो उधर से 11:44:08 पे रश्मि नाम के किसी महिला ने बताया कि यह नंबर फ्रोड है इस पर काल करने पड़ INTERNATIONAL काल चार्ज कट जायेगा / और सबसे मजेदार बात कि बिना MISSED कॉल कि घंटी बजे ही मेरे फोन पे इस नम्बर से आये MISSED  कॉल का एक समय 11:45:49 भी दर्ज हो गया /अब मैं सभी ब्लोगर बंधू और देश के सारी जाँच एजेंसियों के सामने कुछ सवाल रख रहा हूँ ----- 
सवाल नंबर 1-क्या ऐसे ठगी को रोकना मुश्किल काम है ?
2-अगर AIRTEL को पहले से पता है कि ये नंबर फ्रोड है तो उसने देश के सबसे बड़े जाँच एजेंसियों जैसे RAAW & IB को इस बाबत शिकायत देकर ऐसे नंबर को  ब्लोंक क्यों नहीं किया और अगर यह दूसरे देश से सम्बंधित भी है तो भी विश्व अपराध नियंत्रण कानून के तहत ,ऐसे वयक्ति पे सख्त कार्यवाही कि वयवस्था है,जिसके लिए फोन नंबर को जारी करने वाले देश के जाँच एजेंसियों से संपर्क कर ,उस व्यक्ति को ढूढ़ा जा सकता है ,जिसके नंबर से इस तरह के ठगी को अंजाम दिया जा रहा है /  अगर एक व्यक्ति को सजा मिलेगी तो ,कई ऐसे ठग अपना व्यवसाय  बदलने को मजबूर होंगे / क्योंकि ये सिर्फ ठगी का ही मामला नहीं है बल्कि ऐसे लोगों कि वजह से समाज में भय,आपसी असहयोग और असुरक्षा का संचार होता है,जो पूरी मानवता के लिए खतरनाक है  ? 
3-क्या मोबाइल कम्पनियां और उसके मालिक इतने कंगाल या इतने गिरे हुए लोभी-लालची हो गए हैं कि उनको ऐसे ठगी का सहारा लेना पर रहा है ?
4-क्या हमारे देश कि जाँच एजेंसियां इतनी निक्कमी हो गयी है कि किसी भी ठग को पकरना उसके बूते कि बात नहीं है ?
5-हमारे देश के जाँच एजेंसियों  और देश के प्रधान मंत्री के नाक के नीचे भी फ्रोड को अंजाम देना इतना आसन हो गया है ? पिछले दिनों भारत गैस के फर्जी एजेंसी के नाम पर अखवारों में विज्ञापन देकर और नोएडा में शानदार ऑफिस खोलकर खुलेआम सैकड़ों व्यक्ति से पाँच-पाँच लाख रूपये ठग लिए गए और हमारी सारी जाँच एजेंसिया और पुलिस व्यवस्था सोती रही ?         
6-सरकार अगर फ्रोड को रोकने में सक्षम नहीं है तो ये  जिम्मा वो आम लोगों के हवाले क्यों नहीं कर देती है,यह कह कर कि आम लोगों में से जो भी निर्धारित समय में जाँच को तर्कसंगत अंत तक पहुंचा सकता हो पहुंचाए ,उसे सरकारी संसाधन और आर्थिक मदद भी पहुचाई जानी चाहिए / ऐसा करने से सामाजिक जाँच को बढ़ाबा मिलेगा और बेहद काबिल और जिनको ठगा गया है वो भी जाँच में हाथ बँटा पायेंगें /
        अंत में ब्लोगर बंधू ठगी का व्यापार आज परवान पर है इसलिए अगर आपके साथ या आपके आस-परोस के लोगों के साथ भी अगर कोई ठगी हो तो उसके खिलाफ जागरूकता फ़ैलाने का काम जरूर करें / क्योंकि  अब  आम लोगों के जागरूकता और सतर्कता से ही इस देश को  बचाया जा सकता है / मैं तो कार्यवाही कि तैयारी कर रहा हूँ अगर आपके साथ भी किसी मोबाइल कंपनी ने फ्रोड किया हो तो उसे ब्लॉग पर पूरी तरह उतारकर कानूनी चेतावनी भी उस मोबाइल कम्पनी को जरूर भेजें / 

11 टिप्‍पणियां:

  1. बिना नेताओ कि मिली भगत के किसी मै हिम्मत नही कि कोई ऎसा करे!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. यहाँ तो पूरे कुँए में ही भाँग घुली हुई है...इन्सान किसे दोष दे...बस स्वयं की सतर्कता ही एकमात्र हल रह गया है!

    जवाब देंहटाएं
  3. मैं खुद इसका गवाह हूँ.........

    जवाब देंहटाएं
  4. इस ठगी के बारे में जानकारी देकर आपने बहुत ही अच्छा कार्य किया है! धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. आपने कुछ विशेष कारण से हालिया टिप्पणियों वाला विजेट पेज में ऊपर लगाया है? यदि नहीं, तो इसे बाजू पट्टी में या नीचे लगाएं, तो पाठकों को सुविधा होगी.

    जवाब देंहटाएं
  6. बस डाकुओं के रूप बदले है लेकिन डंके आज भी डाले जाते है ..शुक्रिया जानकारी के लिए

    जवाब देंहटाएं